December 22, 2024

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म : कुल 31 एजेंडों पर लगी मुहर, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका चयन नियमावली पर मिली मंजूरी

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार मंत्रिपरिषद की बैठक संपन्न हुई। वही इस दौरान कैबिनेट ने 31 प्रस्तावों को मंजूरी दी। वही इस कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर सरकार ने मुहर लगाई। बता दे की सतत जीविकोपार्जन के तहत प्रदेश में शराब एवं ताड़ी छोड़कर दूसरे काम करने वाले लोगों के लिए नीतीश सरकार ने 6 अरब 10 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। वही इसके साथ ही बिहार में बाल विकास योजना के तहत आंगनबाड़ी सेविका सहायिका चयन मार्गदर्शिका-022 की स्वीकृति दी गई है। वहीं सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि हर साल 15 दिसंबर को मनाए जाने का भी निर्णय लिया गया है। राजधानी पटना में राजकीय समारोह आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। सतत जीविकोपार्जन के तहत शराब एवं ताड़ी छोड़कर दूसरे काम करने वाले संपूर्ण बिहार के गरीब परिवार के लोगों के लिए 6 अरब 10 करोड़ से क्रियान्वित किया जायेगा। गरीब परिवारों को जीविका केमाध्यम से सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण किया जायेगा।

इस योजना के तहत शराब एवं ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री से जुड़े अत्यंत निर्धन परिवारों को 100000 रुपए प्रति परिवार निवेश के लिए दिय़ा जाय़ेगा। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शराब एवं ताड़ी उत्पादन एवं बिक्री में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े निर्धन परिवार एवं अनुसूचित जाति जनजाति एवं अन्य समुदाय को इसका लाभ मिलेगा। इन परिवारों को सतत जीविकोपार्जन योजना से जोड़ने के बाद सामाजिक एवं आर्थिक बल मिलेगा .इसके लिए स्वयं सहायता समूह जीविका की मदद ली जायेगी। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इस संबंध में विस्तृत कार्ययोजना बनायेगा। वही बिहार अनुसूचित जनजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना के लिए विभिन्न कोटि के 24 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। बिहारशरीफ में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्लस-टू आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए 46 करोड़ 797000 की स्वीकृति दी गई है। औरंगाबाद के रफीगंज में शुल्क के आधार पर गैरमजरूआ मालिक जमीन डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया रेल मंत्रालय को हस्तांतरण किया गया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed