November 14, 2024

पंचायत चुनाव 2021 : राज्य निर्वाचन आयोग ने कर्मियों के लिए निर्धारित किया कार्य व दायित्व, जारी किया पत्र

पटना । पंचायत चुनाव 2021 को लेकर मतदान कराने के लिए कर्मियों के कार्य व दायित्व का बांट दिए गए हैं। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने एक पत्र जारी किया है। इसमें मतदान प्रक्रिया खत्म कराने के लिए प्रत्येक मतदान दल कर्मी के लिए अलग कार्य निर्धारित किए हैं।

इस बार चुनाव में ईवीएम और बैलेट पेपर का एक साथ इस्तेमाल होगा। इसलिए पीठासीन पदाधिकारी के साथ-साथ मतदान पदाधिकारी को अपने दायित्वों को सावधानी पूर्वक निवर्हन करने का निर्देश दिया है। मतदान अधिकारी के पास वोटर बूथ में आने के बाद पहले जाएगा।

पी वन निर्वाचक नामवली की चिह्नित प्रति का प्रभारी होंगे। कागजात के आधार पर निर्वाचकों की पहचान के लिए भी उत्तरदायी होंगे। इसके अतिरिक्त पी वन पंच व सरपंच पद के निमित मतपत्रों के प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे।

मतदान अधिकारी अमिट स्याही का प्रभारी होंगे। निर्वाचक की बाएं हाथ की तर्जनी का निरीक्षण करने पर स्याही लगाएंगे। पी टू मतदाताओं के रजिस्टर के प्रभारी होंगे। वोटर का हस्ताक्षर व अंगूठा का निशान मतदाता रजिस्टर पर मिलने के बाद मतदाता पर्ची निर्गत करेंगे।

इस बार चुनाव में तृतीय मतदान अधिकारी की संख्या तीन होगी। जिसमें मतदान अधिकारी तीन ए, मतदान अधिकारी तीन बी और मतदान अधिकारी तीन सी शामिल होंगे। इसमें पी थ्री ए प्लास्टिक वोटिंग स्टिक के प्रभारी होंगे।

वह पी टू से पंच व सरपंच पदों से संबंधित प्राप्त मतपत्रों को मोड़ने व मत देने की प्रक्रिया से वोटरों को अवगत कराएंगे। पी थ्री बी मुखिया व वार्ड सदस्य के कंट्रोल यूनिट के प्रभारी होंगे और पी थ्री सी पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य के कंट्रोल यूनिट के प्रभारी होंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed