अवैध बालू खनन मामला : तत्कालीन SDO की SDPO पत्नी की भी बढ़ सकती हैं मुश्किलें, अधिकांश अचल संपत्तियां पत्नी के नाम पर
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/07/illegal-sand-mining.jpg)
पटना। बिहार में अवैध बालू खनन में संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का दौर जारी है। अब अवैध बालू खनन मामले में हटाए गये डेहरी के तत्कालीन एसडीओ सुनील कुमार सिंह के साथ उनकी पत्नी की भी अब मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ईओयू की जांच में मिली अधिकांश अचल संपत्तियां उनकी पत्नी श्वेता सिंह के नाम पर खरीदी गई हैं। संपत्तियों का जो मूल्य हैं, उसके मुताबिक उनकी आय नहीं है। ऐसे में जल्द ही पूछताछ के लिए ईओयू उन्हें बुला सकती है।
श्वेता सिंह पालीगंज में एसडीपीओ
बता दें शुक्रवार को अवैध बालू खनन में संलिप्तता के बाद आय से अधिक संपत्ति के मामले में घिरे सुनील सिंह के ठिकानों पर ईओयू ने छापेमारी की थी। पटना और गाजीपुर के अलावा पालीगंज में भी तलाशी ली गई थी। सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले सुनील कुमार सिंह ने ज्यादतर संपत्तियां लखनऊ में खरीद रखी है। लखनऊ के कुछ सोसाइटी में उनके फ्लैट और प्लॉट मिले हैं। इनमें से अधिकांश उनकी पत्नी श्वेता सिंह के नाम पर हैं। उनकी पत्नी श्वेता सिंह पालीगंज में एसडीपीओ हैं।
आय से सवा करोड़ से अधिक की संपत्ति
सूत्रों के अनुसार, अब तक की जांच में सुनील कुमार सिंह और उनकी पत्नी के नाम जो संपत्तियां मिली हैं, वह आय से सवा करोड़ रुपए से अधिक की है। इसके अलावा पत्नी के दफ्तर की तलाशी में कुछ निवेश से संबंधित ऐसे कागजात हाथ लगे हैं, जिनका हिसाब संपत्ति विवरणी में नहीं दर्शाया गया है। उन्हें नोटिस देकर इस बाबत पूछताछ के लिए ईओयू जल्द बुला सकती है। यदि वह संतोषजनक जवाब और कागजात नहीं दे पाईं तो उन्हें भी आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपी बनाया जा सकता है।
कार्रवाई का अंदेशा पहले से था
सूत्रों के अनुसार, तत्कालीन एसडीओ सुनील कुमार सिंह को अपने खिलाफ कार्रवाई का पहले से अंदेशा लग गया था। लिहाजा उन्होंने पटना स्थित घर से तमाम कीमती सामान को वहां से हटा दिए थे। सिवाय कुछ बर्तन और रोजाना उपयोग में आनेवाले सामान ही फ्लैट पर मिले। अधिकारियों का कहना है कि भले ही सामान फ्लैट से हटा लिए गए पर इससे कोई खास फर्क नहीं पड़नेवाला है। उनकी संपत्तियों का आकलन पहले ही किया जा चुका है और वह आय से काफी अधिक है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)