December 22, 2024

PATNA : पालीगंज SDO के रवैये से नाराज अधिवक्ताओं ने लिया कार्य बहिष्कार का निर्णय

पटना। पालीगंज अनुमंडल सह न्यायालय परिसर में सोमवार को SDO के रवैये से नाराज अधिवक्ताओं ने एक बैठक कर कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, पालीगंज अनुमंडल सह न्यायालय के आसपास खाली जमीन पर अपनी बैठने का स्थान बनाकर प्रैक्टिस करते है। उस स्थान को खाली करने या जबरन खाली कराने की बात अधिवक्ताओं से पालीगंज SDO जयचन्द्र ने कहा। जिससे नाराज सभी अधिवक्ताओं ने पालीगंज अधिवक्ता संघ के बैनर तले सोमवार को एक बैठक किया। वही इस बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि नगमा गांव में नया अनुमंडल कार्यालय सह न्यायालय भवन निर्माण हो चुकी है। जिसका उद्घाटन मात्र बाकी है। लेकिन अधिवक्ताओं को बैठने के लिए वहां भी जगह आवंटित नही कराई गई है। वही, किसी तरह पुराने अनुमंडल भवन में चल रहे न्यायालय में प्रैक्टिस करने के लिए आसपास में रह रहे अधिवक्ताओं की जगहों को खाली कराने की बात एसडीओ जयचन्द्र यादव के द्वारा कही गयी जो काफी निंदनीय है। वही इस स्थिति में जबतक पालीगंज का SDO जयचन्द्र यादव रहेंगे व अधिवक्ताओं को मिलनेवाली सुविधाओ व बैठने की स्थानों से वंचित रखा जाएगा तबतक पालीगंज एडवोकेट एसोशिएसन के सदस्यों ने अपने आप को एसडीएम, कार्यपालक दण्डाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता के न्यायालय के समक्ष होनेवाले शपथपत्र प्रक्रिया से दूर रहने का निर्णय लिया। वही इस मौके पर अधिवक्ता जितेंद्र सिंह, विजय भूषण कुमार, बिपिन बिहारी शर्मा, विजय शंकर धारी सिंह, शुशील कुमार मिश्रा, सुबोध कुमार दुबेदी, पीभी पाठक, अनिल कुमार व रमेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed