SDO ने अधिकारियों के साथ की बैठक, फतुहा में लगने वाले जाम पर हुई चर्चा

file photo

फतुहा। बुधवार को स्थानीय बाजार समिति स्थित पुलिस अनुमंडल कार्यालय में कई जनहित समस्याओं को लेकर एसडीओ मुकेश रंजन ने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में फतुहा में लगने वाले जाम पर चर्चा की गई। अतिक्रमित जगहों को यथाशीघ्र मुक्त कराने का निर्णय लिया गया। स्टेशन रोड में वक्फ बोर्ड के अतिक्रमण को लेकर उन्होंने अंचल कार्यालय को जांच कर नोटिस देने का निर्देश दिया। वहीं कच्ची दरगाह के फतेहजामपुर में एक पॉप कॉर्न फैक्ट्री के भी मालिकाना हक को लेकर उत्पन्न हुए विवाद को भी दोनों पक्षों को अपनी-अपनी साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने जल्द ही पंचायत चुनाव के मद्देनजर भी स्थानीय अधिकारियों को बैठक करने का निर्देश दिया है। इस मौके पर डीएसपी राजेश कुमार मांझी भी अधिकारियों के साथ बैठक में उपस्थित थे।

You may have missed