February 7, 2025

बाढ़ SDM ने कई कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण, स्पष्ट कहा- किसी तरह की कोताही और अनियमितता नहीं की जाएगी बर्दाश्त

बाढ़/बख्तियारपुर (कमोद कुमार)। कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए बिहार में 1 जून तक लॉकडाउन लगाया गया है। 5 मई से 15 मई फिर 16 से 25 और अब 26 से 1 जून तक लॉकडाउन लागू किया गया है। ऐसे में गरीब, बेसहारा, जरूरतमंदों को खाना-पानी में किसी तरह की दिक्कतें नहीं हो, कोई भूखा नहीं सोये। इसे देखते हुए पूरे राज्य में राज्य सरकार द्वारा कम्युनिटी किचन संचालित हो रहे हैं और लोग इस कम्युनिटी किचन का पूरा लाभ उठा रहे हैं। वहीं प्रशासनिक स्तर पर लगातार सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया जा रहा है और किचन में भोजन करने आने वालों से खाने की गुणवत्ता को लेकर पूछा भी जा रहा है। सोमवार को बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार ने दलबल के साथ अनुमंडल अंतर्गत चलने वाले सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया और भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली।
बेलछी भी पहुंचे, खाना की गुणवत्ता को देखा


बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार ने बेलछी प्रखंड के सकसोहरा हाई स्कूल में चल रहे सामुदायिक भोजनालय का निरीक्षण किया और भोजन करने वाले लोगों से फीडबैक लिया साथ ही भोजन की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की कोताही और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। क्योंकि लॉकडाउन की अवधि में सामुदायिक किचन जरूरतमंदों के लिए बहुत बड़ा सहारा का काम कर रही है। इस दौरान बेलछी सीओ लीलावती कुमारी, बीडीओ समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बख्तियारपुर पहुंच सामुदायिक किचन का लिया जायजा


इसके अलावे बाढ़ एसडीएम अन्य अधिकारियों के साथ बख्तियारपुर पहुंचे और सामुदायिक किचन में बन रहे भोजन का जायजा लिया। बख्तियारपुर स्थित मंजू सिन्हा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बने सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक किचन में भोजन कर रहे लोगों से खाना की गुणवत्ता की जानकारी ली। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कोविड-19 आपदा को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा गरीब, मजदूर तबके के लोगों के लिए ‘सामुदायिक किचन’ का जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शुभारंभ कराया गया है। जिसका निरीक्षण किया जा रहा है। सामुदायिक किचन को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रशासन पूरी तरह चौकस है।

You may have missed