आरा में 20 हजार की रिश्वत लेते सीडीपीओ को निगरानी विभाग की टीम ने दबोचा

आरा । जिले के तरारी थाना क्षेत्र में तरारी ब्लॉक से सीडीपीओ मंजू कुमारी को रिश्वत लेते निगरानी विभाग ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। निगरानी टीम गिरफ्तार महिला सीडीपीओ से पूछताछ कर रही है।

बता दें कि आंगनबाड़ी सेविका से क्रय पंजी पर हस्ताक्षर के लिए सीडीपीओ मंजू कुमारी ने 20 हजार रुपये रिश्वत के रूप में मांगे थे। गुरुवार को शिकायतकर्ता तरारी की सीडीपीओ मंजू कुमारी को पैसे देने के लिए गई थी।
इस दौरान निगरानी विभाग की टीम पहले से मौजूद थी। जैसे ही रिश्वत की रकम सीडीपीओ मंजू कुमारी ने लिया, वहां मौजूद विजिलेंस के अधिकारियों ने छापा मारा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सीडीपीओ मंजू कुमारी से निगरानी विभाग की टीम पूछताछ कर रही है। इन पर आगे की कार्रवाई की तैयारी हो रही है।