December 15, 2024

सीवान में स्कॉर्पियो ने तीन छात्राओं को कुचला, एक की मौके पर दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर

सीवान। बिहार के सीवान जिले में शुक्रवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक जिले में शुक्रवार को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने तीन छात्राओं को कुचल दिया। इसके बाद एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सीवान जिला के बड़हरिया में एक बेकाबू स्कॉर्पियो ने कोचिंग पढ़ने जा रहीं तीन छात्राओं को रौंद दिया। इस हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो की स्थिति गंभीर है। यह घटना बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग पर मांसहता मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह हुई। इस घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आए और मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। मृत छात्रा की पहचान हाथीगाई निवासी रामपत पंडित की 18 वर्षीय बेटी तन्नू कुमार के रूप में की गई है। उसकी दो अन्य साथी मंजू कुमारी और रूबीना खातुन गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। यह दोनों भी हाथीगाई की रहने वाली हैं। तीनों छात्राएं बीए और कंप्यूटर की पढ़ाई करती हैं। सीवान पढ़ाई करने जाने के लिए सुबह सात बजे बस का इंतजार कर रही थीं। इस बीच सीवान की ओर से आ रही स्कॉर्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष रूपेश वर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दी। इधर, सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में बेलदारी गांव के समीप छपरा- सीवान मुख्य मार्ग पर गुरुवार की देर रात सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। दोनों मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस जांच में जुट गई है। हादसे में दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed