तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को कुचचा, गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर
हाजीपुर। बिहार के हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो ने शुक्रवार की देर रात बाइक सवार एक युवक को कुचल दिया है। सराय थाना के पुलिस अधिकारी ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भर्ती कराया है। स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। युवक की स्थिति नाजुक बनी हैं। घटना सराय थाना क्षेत्र की है। घायल युवक सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत गुड्डू राम बताया गया है जो कि मजदूरी कर वे शुक्रवार की देर रात घर लौट रहा था तभी स्कॉर्पियो ने सराय मुस्कान होटल के पास कुचल दिया और तेज गति से मुजफ्फरपुर की तरफ भाग निकला। घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। लोगों की भीड़ ने घटना की जानकारी पुलिस को बताया जिसके बाद पुलिस ने खून से लथपथ हुए युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस अधिकारी ममता कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर तुरंत घटनास्थल पहुंचे तो युवक खून से लथपथ था। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। जांच की जा रही है।