PATNA : फीडर को मेंटेनेंस करने के बुरी तरह झुलसा बिजली विभाग का कर्मचारी, एम्स में भर्ती, मचा हड़कंप
पटना। फुलवारीशरीफ स्थित भूसौला जीआई फीडर के बैरक पैनल को मेंटेनेंस करने के दौरान बिजली विभाग का एक कर्मचारी बुरी तरह झुलस गया। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया। घटना के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों के बीच हड़कंप मची है।
बताया जा रहा है कि भूसौला स्थित जीआई फीडर का एक कर्मचारी धर्मेंद्र कुमार ईसापुर निवासी शनिवार की सुबह पैनल को मेंटेनेंस करने के क्रम में झुलस गया। खबर मिलते ही आनन-फानन में बिजली के लाइन को डिस्कनेक्ट किया गया। उसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों की मदद से धर्मेंद्र कुमार को पटना एम्स में भर्ती कराया गया।
बिजली विभाग के जेई प्रशांत कुमार ने बताया कि शनिवार को मानव बल का स्टाफ धर्मेंद्र कुमार भूसौला के जीआई फीडर में बैरक पैनल को मेंटेनेंस कर रहा था। इसी क्रम में वह झुलस गया। धर्मेंद्र की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है।
घटना के बाद विभाग के कर्मचारियों के बीच हड़कंप मचा है। बिजली विभाग के कई कर्मचारियों ने बताया कि यहां विभाग में काम को लेकर अधिकारी काफी लापरवाह है। विभाग के कर्मचारियों के जान माल एवं सुरक्षा के लिए यहां किसी तरह की कोई सेफ्टी वर्दी नहीं है। इसे लेकर विभाग के कर्मचारियों के बीच में काफी भय बना रहता है। कर्मचारियों का मानना है कि गर्मी की मौसम आते ही फीडर का लोड काफी बढ़ जाता है। इसके बैरक पैनल को मेंटेनेंस करने में काफी खतरा बना रहता है। बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार कर्मचारियों ने सेफ्टी वर्दी की मांग की है।