December 22, 2024

पटना में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार ज्वेलरी दुकानदार को कुचला, मौत

  • घटना से आक्रोशित लोगों ने चार घंटे बिहटा-सरमेरा मार्ग किया जाम कर किया प्रदर्शन

पटना, (अजीत)। पटना में मंगलवार को तेज रफ्तार में जा रहे ट्रक से कुचलकर पुनपुन बाजार में ज्वेलरी दुकान चलाने वाले व्यापारी विनोद कुमार की जान चली गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने 4 घंटे तक बिहटा सरमेरा हाईवे जामकर प्रदर्शन किया। मौके पर हालात के गंभीरता को देख 6 थाना के पुलिस को बुलाना पड़ा।स्थानीय बेलदरी चक निवासी लखना पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया पति द्वारिका पासवान के साथ मिलकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतक के परिवार वालों को समझा बूझकर 4 घंटे बाद सड़क जाम समाप्त कराया। पुनपुन बीडीओ की तरफ से तत्काल 20,000 मुआवजा दिया गया और अन्य सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया तब शव को पोस्टमार्टम में भेजा जा सका। बताया जा रहा हैं की पुनपुन अपने घर से निकलकर एक ज्वेलरी व्यापारी विनोद कुमार मंगलवार को स्कूटी से बेलादारी चक की तरफ जा रहे थे, जैसे ही वह बलूआ चक पुल के नजदीक पहुंचे सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर में बुरी तरह कुचला जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते हैं मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। विलाप करते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की सूचना जैसे ही विनोद कुमार के घर पहुंची पूरे मोहल्ले में मातमी सन्नाटा छा गया। मृतक की पत्नी नीलम देवी दो बेटे बिट्टू और पोलु का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। पूरे परिवार के लोग उन्हें समझाने बुझाने में लगे थे। आसपास के महिलाएं भी बड़ी संख्या पहुंची और रोते बिलखते परिजन को ढाढस बधाने में जुटी। उधर आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।लोग सरकारी नौकरी और मुआवजा की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन कर रहे हैं लोगों ने बताया कि विनोद कुमार व्यापार के सिलसिले में गौरीचक जा रहे थे। इसी क्रम में ट्रक की चपेट में आ गए। लोगों ने बिहटा सरमेरा सड़क को पूरी तरह चार घंटे तक अवरुद्ध कर दिया। सड़क अवरुद्ध कर रहे लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा के साथ-साथ ट्रक ड्राइवर पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। हादसे के बाद सड़क जाम करने की सूचना मिलते ही गौरीचक थाना प्रभारी अमित कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए लेकिन लोग पुलिस की सुनने को तैयार नहीं हुए। घटना स्थल पर परसा बाजार गोपालापुर धनरूआ पचरुखिया गौरीचक थाना पुनपुन थाना पुलिस ने काफी मशक्कत से सड़क जाम खत्म कराया। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ड्राइवर की पहचान की जा रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed