September 19, 2024

PATNA : दुलहिन बाजार में प्रखंड स्तरीय विज्ञान मेला व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

पालीगंज। पटना के दुलहिन बाजार प्रखंड क्षेत्र के लाला भदसारा गांव स्थित मध्य विद्यालय में दुलहिन बाजार बीआरसी की ओर से प्रखंड स्तरीय विज्ञान मेला व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया। आयोजित विज्ञान मेला में स्कूली बच्चों ने अपने हाथों से निर्मित एक से बढ़कर एक वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाया। इस दौरान सबसे अच्छे व सुंदर वस्तुओं की प्रदर्शनी के लिए कक्षा 6 से 8 के बीच सिंघाड़ा गांव स्थित मध्य विद्यालय के छात्र मो. फैज आलम व कक्षा 9 से 12 के बीच ऐनखां गांव स्थित उच्च विद्यालय के छात्र विकास कुमार का चयन किया गया। मौके पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके दौरान प्रत्येक बच्चों से 20 सवाल किए गए। सबसे अधिक सही जवाब देनेवाले कक्षा 6 से 8 के बीच डुमरी गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र नीतीश कुमार व कक्षा 9 से 12 के बीच ऐनखां गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र गौतम कुमार का चयन किया गया। सभी चयनित व विज्ञान मेला में भाग लिए छात्रों के बीच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामविलास रमन ने पुरस्कार का वितरण कर छात्रों का हौसला बढ़ाया। मौके पर दुलहिन बाजार बीईओ रामविलास रमन, शिक्षक चन्देश्वर प्रसाद, नईमा खातून, रामरक्षया कुमार व उपेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed