December 23, 2024

कड़कती ठंड के बीच राजधानी के सभी स्कूल खुले; डीएम का आदेश जारी, कई गाइडलाइंस का करना होगा पालन

पटना। पटना समेत पूरे बिहार में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड का आलम यह है कि लोग अपने घरों में कैद होने के लिए मजबूर है इसी बीच राजधानी पटना के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल आज से खोल दिए गए हैं। पटना के नए जिलाधिकारी के द्वारा इस संबंध में एक आदेश भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव केके पाठक और पटना के पूर्व डीएम रहे डॉ चंद्रशेखर सिंह के बीच स्कूल खोलने को लेकर काफी तनातनी का माहौल रहा लेकिन 26 जनवरी की देर शाम बिहार सरकार ने कई प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला करते हुए राजधानी पटना के डीएम को भी बदल दिया है जिसके बाद अब पटना के स्कूल के लिए बंदी के आदेश को वापस ले लिया गया है। हालांकि इस संबंध में डीएम ने स्कूलों के लिए कई गाइडलाइन भी जारी किए हैं। स्कूल प्रशासन को इन नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा और नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पटना कलेक्‍टर ने नया आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि सभी कक्षाएं सुबह 9 बजे से पहले और दोपहर 3:30 के बाद नहीं होनी चाहिए। आदेश में कहा गया है कि स्‍कूल प्रबंधन आदेश के अनुसार अपनी क्‍लासेस को बदल लें। इसके साथ ही कहा गया है कि यह आदेश 27 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक लागू रहेगा। पटना के डीएम चंद्रशेखर के शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है कि नर्सरी से लेकर 12 वीं तक की कक्षाएं शुरू हो सकती हैं, लेकिन इनका समय सुबह 9 से दोपहर 3:30 तक होगा। इससे पहले शीतलहर और ठंड के कारण स्‍कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था। ठंड और मौसम के बिगड़े तेवरों को देखते हुए पटना के डीएम चंद्रशेखर ने केके पाठक के आदेश को नहीं माना था। उन्‍होंने स्‍कूलों को बंद रखने के आदेश में समय सीमा बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी थी। अब उन्‍होंने शर्त के साथ स्‍कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed