December 23, 2024

सहरसा समेत राज्य के कोसी प्रमंडल के तीन जिलों में स्कूल की टाइमिंग बदली, 09:30 बजे के बाद ही खुलेंगे स्कूल

पटना। बिहार में बीते एक सप्ताह से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। ऐसे में बिहार के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव की मांग की जा रही थी। जिसके बाद अब शिक्षा विभाग के आदेश पर स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। हालांकि स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का यह आदेश फिलहाल कोशी प्रमंडल के तीन जिलों के लिए जारी किया गया है। बाकी जिलों में पहले की तरह की स्कूल चलते रहेंगे। शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक के द्वारा सभी प्रमंडल आयुक्त को यह निर्देश दिया था कि शीतलहरी को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग को लेकर आवश्यक निर्णय ले सकते हैं। जिसके बाद कोशी प्रमंडल आयुक्त ने तीन जिलों सहरसा, मधेपुरा और सुपौल के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का आदेश जारी किया है। इस नए आदेश के मुताबिक, कक्षा 01 से कक्षा 08 तक 10:00 बजे पूर्वा० से 03:30 बजे अप० तक तथा कक्षा 09 से कक्षा 12 हेतु 09:30 बजे पूर्वा० से 04:00 बजे अप० तक संचालित किया जाएगा। कक्षा 03 से कक्षा 08 तक के छात्रों हेतु संचालित मिशन दक्ष एवं कक्षा 09 से कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए संचालित विशेष कक्षा भी अनिर्वाय रूप से उपरोक्त अवधि में ही सम्पन्न करा लिया जाए। यह आदेश 31 जनवरी तक लागू रहेगा। उधर, स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव सिर्फ छात्रों के लिए किया गया है। शिक्षकों को कोई राहत नहीं दी गई है। जारी आदेश के अनुसार पूर्व की तरह सभी शिक्षक सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक स्कूल में मौजूद रहेंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed