January 15, 2025

दानापुर दियारा के 76 स्कूल शनिवार तक बंद, बाढ़ को लेकर डीएम में जारी किया आदेश

पटना। दानापुर दियारा क्षेत्र में गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी और बाढ़ के खतरे को देखते हुए जिला अधिकारी (डीएम) डॉ. चंद्रशेखर ने 76 स्कूलों को शनिवार तक बंद करने का आदेश जारी किया है। इस निर्णय का मुख्य कारण शिक्षकों और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ शिक्षक नाव से स्कूल जाते हुए दिखे थे। इसके बाद डीएम ने इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया। डीएम के अनुसार, गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, जिससे दियारा क्षेत्र में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। इसी वजह से सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम को भी तैनात किया गया है। जो शिक्षक गंगा पार करके स्कूल जा रहे हैं, उनके लिए सरकार ने नाव की सुविधा मुहैया कराने का फैसला किया है। इसके साथ ही, शिक्षकों को सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट दिए जाएंगे और नाव पर गोताखोर भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले, 24 अगस्त को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने एक आदेश में बदलाव किया था, जिसमें बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्कूल बंद करने का निर्णय लेने का अधिकार जिला अधिकारियों को दिया गया था। शुक्रवार को, दानापुर के दियारा क्षेत्र में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी थी जब एक नाव दुर्घटना के दौरान BPSC शिक्षक अविनाश कुमार गंगा में गिर गए। यह हादसा उस समय हुआ जब अविनाश अपने साथियों के साथ स्कूल जाने के लिए नाव पर चढ़ रहे थे। इस दुर्घटना के बाद से शिक्षकों में काफी आक्रोश है। अविनाश का चयन BPSC TRE 1 के माध्यम से हुआ था और उन्होंने 18 नवंबर 2023 को अपनी जॉइनिंग की थी। इस हादसे के बाद शिक्षा सचिव बैद्यनाथ यादव ने सभी जिलों के डीएम को पत्र जारी कर उन्हें आपदा प्रबंधन के प्रावधान के तहत स्कूलों को बंद करने का निर्णय स्वयं लेने का अधिकार दिया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed