दानापुर का सरकारी स्कूल बना नशे का अड्डा: दीवार फांदकर लगता है जमावड़ा, जांच में जुटा प्रशासन
पटना। दानापुर थाना क्षेत्र के गोलापर स्थित मॉडर्न आदर्श मध्य विद्यालय स्मैकियों और नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। बताया जा रहा कि स्कूल बंद होते ही स्कूल की बाउंड्री फांद यहां पर नशेड़ियों का जमावड़ा लग जाता है। नशेड़ी आराम से स्कूल कैंपस के सीढ़ियों और पहले तल्ले पर बैठकर स्मैक व नशीली पदार्थ का सेवन करते है। स्कूल परिसर के कई जगहों पर सिगरेट के खाली डिब्बे, गांजा पीने के लिए उपयोग की जाने वाली गोगो, माचिस की तिल्ली सहित अन्य नशीली पदार्थ के सामग्री बिखरे पड़े रहते है। स्कूल के छात्र-छात्राएं जब सुबह स्कूल पढ़ने आते हैं। स्कूल परिसर में सिगरेट के खाली डिब्बे, नशीली पदार्थ के पैकेट समेत अन्य सामान देखकर दंग रह जाते हैं, लेकिन नशेड़ियों के डर के कोई कुछ बोल नहीं पाता। वहीं, स्मैकियों द्वारा स्कूल के पंखे और नल समेत अन्य सामानों की चोरी आए दिन कर लेते हैं। इसके बावजूद शिक्षा विभाग इस और ध्यान नहीं दे रहा। बता दें कि स्कूल में करीब 430 छात्र छात्राएं नामांकित है। 17 शिक्षक और शिक्षिकाएं कार्यरत हैं। 18 कमरों के इस विद्यालय में कक्षा पहली से आठवीं तक की पठन-पाठन किया जाता है। शिक्षा के मंदिर में हो रहे स्मैकियों और नशेड़ियों के जमावड़े को लेकर पुलिसिया गश्ती पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं। स्कूल के प्रधानाध्यापक विधानचंद्र राय ने बताया कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल में ताला लगाकर बंद कर सभी लोग चले जाते है। स्कूल में कोई गार्ड नहीं है। जिसका फायदा उठाकर नशेड़ी चार दिवारी फांदकर स्कूल परिसर चले आते हैं। स्कूल समिति के अध्यक्ष को भी इसके बारे में जानकारी दी गई है। वही स्कूल समिति के अध्यक्ष ने दानापुर थानाध्यक्ष को इस बात से अवगत भी कराया है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि इसकी लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस को भी दिया जायेगा। इस संबंध में दानापुर एएसपी दीक्षा ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं आया है। स्कूल प्रशासन के द्वारा इस बाबत कोई लिखित आवेदन अभी तक नहीं मिला। मामले की जांच करवाई जा रही है।