December 23, 2024

अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर मचा सियासी घमासान, बीजेपी बोली- अगर डर लगता हैं, तो चले जाये पाकिस्तान

पटना। बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने देश के माहौल को मुसलमानों के खिलाफ बताया है। उनके इस बयान पर बिहार में राजनीतिक संग्राम छिड़ा हुआ है। सिद्दीकी के बयान पर बीजेपी हमलावर है और उनके बयान को देश विरोधी बताते हुए पाकिस्तान जाने की सलाह दे रही है। अब्दुल बारी सिद्दकी के इस बयान को बीजेपी राष्ट्रवाद और देशद्रोह से जोड़कर पलटवार कर रही है। पार्टी के नेता ऩिखिल आऩंद ने उन्हें पाकिस्तान चले जाने की नसीहत दी। वहीं कुछ बीजेपी नेता कह रहे हैं कि सिद्दीकी को डरने की जरुरत नहीं, मोदीजी की सरकार है। बीजेपी नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने हमला करते हुए कहा कि अब्दुल बारी सिद्दीकी को बिहार ने इतना बड़ा नेता बनाया, लेकिन आज उन्हें डर लग रहा है यह बड़े ही शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि आज वे मुस्लिम के बड़े नेता हैं लेकिन उनको अगर भारत में डर लग रहा है तो चिंता की बात है। भारत में डरने की जरूरत नहीं है। हां यह जरूर है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार आने के बाद माहौल बदला है। इसीलिए कई लोगों को डर लग रहा है। वहीं बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने अब्दुलबारी सिद्दिकी पर निशाना साधते हुए कहा कि सिद्दीकी को डरने की जरुरत नहीं है, मोदीजी की सरकार है। महागठबंधन सरकार से सभी लोगों को जरुर डर लग रहा है।
सिद्दीकी जैसे लोग समाज में द्वेष फैलाने का काम करते हैं : नितिन नवीन
वहीं बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि अब्दुल बारी सिद्दीकी जैसे लोग समाज में द्वेष फैलाने का काम करते हैं। एक तरफ तो वह अपने बच्चों को अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विदेशों में भेजते हैं। वहीं देश के दबे कुचले लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि देश की 132 करोड़ देशवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित और सुखमय जीवन जी रहे हैं। जबकि आरजेडी समेत महागठबंधन के लोग देश को अस्थिर करने में लगे हैं। बता दें कि बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने देश के माहौल को मुसलमानों के खिलाफ बताया है। उन्होंने कहा कि देश में रहने में डर लगता है। उन्होंने अपने बच्चों को विदेश में नागरिकता हासिल कर वहीं रहने की सलाह दी है। क्योंकि उनके मुताबिक, भारत में मुसलमानों के अच्छा माहौल नहीं है। अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि मेरा एक बेटा और एक बेटी है। बेटा अभी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा है। बेटी लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पासआउट है। उन्होंने अपने बच्चों से कहा कि अगर सिटीजनशिप मिले तो वह भी ले लेना। अब इंडिया में माहौल नहीं रह गया तुम लोग झेल पाओगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed