बड़ी खबर-एसबीआई के ब्रांच मैनेजर की गोली मारकर हत्या,परिजनों में कोहराम पुलिस जुटी जांच में
पटना।बिहार में अपराधियों का कहर चरम पर है।प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपराधियों के द्वारा नित्य संगीन आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।ऐसे में भागलपुर से बड़ी खबर आई है जहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक ब्रांच मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।घटना भागलपुर के बिहपुर थाना क्षेत्र के बागड़ी रेल ओवर ब्रिज के पास की बताई जाती है।मृतक बैंक मैनेजर फिलहाल बेगूसराय के बरौनी में पदस्थापित है।बरौनी के रिफाइनरी कैंपस स्थित एसबीआई के ब्रांच मैनेजर है। शनिवार को बैंक से भागलपुर लौट रहे थे। मृतक बैंक मैनेजर भागलपुर में सपरिवार रहा करते थे।घटना शनिवार की देर रात की बताई जाती है।आज सुबह स्थानीय लोगों ने ब्रांच मैनेजर के लाश को देखा तथा पुलिस को सूचना दी।सूचना पाकर पुलिस मौके वारदात पहुंच गई।पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है।मृतक ब्रांच मैनेजर के परिजनों को सूचना दी गई है।घटना के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी।उन्होंने कहा कि इस मामले में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।जल्द ही सभी अपराधी सलाखों के भीतर होंगे।