बेगूसराय में एसबीआई के सीएसपी संचालक को दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मारी व चार लाख रुपये लूटकर फरार
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/04/gun.jpg)
बेगूसराय । वीरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के नजदीक मंगलवार की दोपहर को एसबीआई के सीएसपी संचालक को दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मारकर चार लाख रुपये लूट लिए। वीरपुर वार्ड नंबर 11 निवासी राजेंद्र राय के बेटे संजीत उर्फ लालो राय एसबीआई बेगूसराय शाखा से चार लाख रुपये निकाल कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान दौरान लक्ष्मीपुर के पास बाइक सवार दो बमदाशों ने ओवरटेक कर संजीत को रोक दिया और लूटपाट करने लगे। संजीत ने विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मार दी और कैश लूटकर फरार हो गए।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वीरपुर पुलिस के अनुसार सीएसपी संचालक से गोली मारकर लूटपाट की बात सामने आई है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
परिजनों ने बताया कि संजीत राय उर्फ लालो राय अपनी बाइक से 4 लाख लेकर बेगूसराय से घर जा रहा था। उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि पुलिस को गश्ती पर ध्यान देना चाहिए। बदमाश लगातार सीएसपी संचालकों को निशाना बना रहे हैं। पुलिस इस गिरोह को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।