भागलपुर में पत्नी से विवाद होने के बाद एसबीआई के असिस्टेंट मैनेजर ने लगाई फांसी, फ्लैट में मिला शव
भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिलें में एसबीआई के असिस्टेंट मैनेजर का शव उनके फ्लैट पर कमरे में फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान जिले के एसबीआई के जोनल ब्रांच के सहायक प्रबंधक कुमार कुणाल के रूप में हुई। मंगलवार को बरारी थाना क्षेत्र में कटहलबाड़ी स्थित राजवीर टावर फ्लैट के कमरा नम्बर D203 में उनका शव लटका मिला है। घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर बरारी थाना पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंच कर मामले को जांच में जुट गई। घटना के बाबत बताया बज रहा है कि कुमार कुणाल पटना सिटी के गुरुद्वारा रोड का रहने वाला है। भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र ले खंजरपुर ले एसबीआई जोनल ब्रांच में सहायक प्रबंधक के रूप में करीब डेढ़ साल से यहां पदस्थापति था और कटहलबाड़ी स्थित राजवीर टावर के D-203 में करीब दो तीन माह से रह रहा था। आज कमरे में फंदे लटका शव मिला है।
इसके बाद मौके पर बरारी थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी दलबल के साथ पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि सुसाइड का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का पुलिस इंतजार कर रही है। मृतक की पत्नी अन्नू में बताई की उसको एक तीन साल का बेटा रेहान है। वहीं, पति और पत्नी के बीच लगातार किसी बात को लेकर हमेशा विवाद होता था। घटना के बाद मौके पर एसबीआई बैंक के अधिकारी समेत कई बैंक कर्मी पहुंच कर मामले की जानकारी ली। बैंक अधिकारियों ने बताया कि कुणाल ऑफिस में शांत स्वभाव के स्टाफ थे। फिलहाल पत्नी बदहवास है और कुछ भी बताने से पहरेज कर रही थी। वहीं, बरारी थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी ने बताया कि जिस कमरे में शव फंदे से लटका हुआ था, वो कमरा अंदर से लॉक था। शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया गया है।