December 21, 2024

बीएस कॉलेज में सीआरपीएफ ने चलाया स्वच्छता अभियान

दानापुर । स्वच्छ भारत मिशन के साथ दानापुर के गोला रोड बाजार समिति कैम्पस के सीआरपीएफ कंपनी बटालियन डैट / 224 द्वारा बीएस कॉलेज में साफ सफाई अभियान चलाया गया । इस कार्यक्रम का नेतृत्व सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट रंजन कुमार चंद्रा ने किया । इस अभियान में कॉलेज के छात्रों एवम शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
सहायक कमांडेंट रंजन कुमार चंद्रा ने बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं, सरकारी कर्मचारियों और हर तबके के लोगों से इस स्वक्षता आंदोलन से जुडने के की अपील की । उन्होंने कहा कि दूसरे लोगों को भी इस अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित करे ताकि स्वक्षता का वातावरण तैयार हो सके । कॉलेज के प्राचार्य जेके सिंह ने कहा स्वच्छता के इस अभियान में युवाओं और छात्रों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए । इस अभियान में सहायक कमांडेंट मुन्नालाल, निरीक्षक संदीप कुमार, निरीक्षक रमेश कुमार राय ने भी अपना योगदान दिया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed