February 6, 2025

दीघा में भारी मात्रा में मिली शराब की खेप ने खोली शराबबंदी की पोल: सौरभ

अमृत वर्षा पटना: आॅल इंडिया हिन्दुस्तान कांग्रेस पार्टी (एआईएचसीपी) के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ वर्मा ने राज्य सरकार के शराब मुक्त बिहार पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा है कि जहां भाजपा- जदयू के नेता बिहार में पूर्ण शराबबंदी की बात करते नहीं थकते हैं। वहीं राजधानी से मात्र 5 किलोमीटर दूर दीघा मुसहरी में शराब के मिले बड़े खेप ने नीतीश सरकार की पूर्ण शराबबंदी पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है। श्री वर्मा ने कहा कि दीघा रेल लाइन के किनारे दीघा मुसहरी में अतिक्रमण कर बनाई गई दर्जनों झोपड़ियों को जब डीएम कुमार रवि के नेतृत्व में जेसीबी से तोड़ा जा रहा था, तब झोपड़ियों में गड्ढा कर एवं अर्धनिर्मित पक्के मकानों में भारी मात्रा में रखी गयी महुआ शराब और शराब बनाने की मिली सामग्री ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी की पोल खोलकर रख दिया। श्री वर्मा ने कहा कि यह सब बिना थाना के मिलीभगत के संभव नहीं है। उन्होंने मामले की जांच कर स्थानीय थाना पर कार्रवाई की मांग की है। श्री वर्मा ने आगे कहा कि जब राजधानी में ही इस तरह के धंधे थाना के नाक के नीचे फल-फूल रहे हैं तो ऐसे में समझा जा सकता है कि राज्य के अन्य जिलों की क्या स्थिति होगी। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार की पूर्ण शराबबंदी पूरी तरह फेल साबित हुई है।

You may have missed