नीतीश राज में अपराधियों के हौसले हैं बुलंद: सौरभ
पटना: आॅल इंडिया हिन्दुस्तान कांग्रेस पार्टी (एआईएचसीपी) के प्रदेश अध्यक्ष श्री सौरभ वर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन राज के दावे को खोखला बताते हुए कहा कि बिहार में कोई भी व्यक्ति अब सुरक्षित नहीं रह गया है। चारों ओर अपराधियों की तूती बोल रही है। वहीं प्रशासन अपराधियों के सामने पंगु साबित हो रहे हैं। श्री वर्मा ने कहा कि जहां पहले अपराधी छोटे-मोटे हथियारों से घटना को अंजाम देते फिरते थे, वहीं अब बिहार में बेखौफ अपराधी प्रतिबंधित एके-47 जैसे हथियार से किसी की जान लेने में परहेज नहीं कर रहे हैं। नीतीश राज में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह अब राजनीतिज्ञों को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके ड्राइवर को जिस तरह से एके-47 से लैस हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर नीतीश सरकार को खुली चुनौती देने का काम किया है, वह सुशासन के सारे दावे को खोखला साबित कर दिया है। श्री वर्मा ने कहा कि बिहार में महाजंगलराज का आगमन हो गया है। हर व्यक्ति खुद को असुरक्षित महसूस करने लगा है। उन्होंने नीतीश सरकार से पूर्व मेयर के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार कर अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने व मृतक के परिजनों को बतौर 20 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की है।