November 22, 2024

सैटेलाइट इमेज में देखें पटना का हाल, अभी भी कई इलाके हैं जलमग्न, निगम सुस्त

पटना। राजधानी पटना में बीते 3 दिनों से जारी मूसलाधार बारिश थम गई है। बिहार में बारिश से उत्पन्न स्थिति में सुधार होता है दिख रहा है। मौसम विभाग ने सोमवार की सुबह 6:30 बजे सैटेलाइट इमेज जारी किया है। विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आनंद शंकर ने कहा है कि आज पटना में बारिश नहीं होगी, जो पटना वासियों के लिए बहुत बड़ी राहत की खबर बनकर सामने आई है। बता दें बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश का रिकॉर्ड पटना में 91.6 मिमी, गया में 20.6, छपरा में 53.2, पूर्णिया में 174.9 मिमी, फारबिसगंज में 121.8, भागलपुर 92.8, मुजफ्फरपुर में 15 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है। हालांकि अभी भी राजधानी के कई प्रमुख इलाके जलमग्न हैं। जहां गर्दनीबाग में स्थिति भयावह है। गर्दनीबाग के रोड नंबर 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17 सहित अन्य सड़कों पर ढाई से 3 फीट पानी मौजूद है। कई जहरीले सांपों को देखकर स्थानीय लोगों का बुरा हाल है। इस सबके बीच नगर विकास विभाग, पटना नगर निगम एवं जिला प्रशासन का कोई भी प्रतिनिधि इस ओर देखने तक नहीं आए हैं। लोगों ने बताया कि पिछले 24 घंटे से इस इलाके में लोगों को बिजली भी मयस्सर नहीं है। गर्दनीबाग के अन्य मोहल्ले न्यू अलकापुरी, जनता रोड, सरिस्ताबाद, भीखाचक, दमरिया का भी काफी बुरा हाल है। जबकि यह इलाका बिहार विधानसभा से कुछ किलोमीटर की परिधि में है। इससे समझा जा सकता है कि जब यहां अब तक किसी प्रकार की सरकारी सुविधाएं नहीं दी गई है तो अन्य इलाकों की क्या स्थिति होगी। वहीं दूसरी ओर राजेंद्र नगर के रोड नंबर 10 स्थित फ्लैट नंबर 250 में नरेश कुमार सिंह सपरिवार बिजली-पानी के लिए परेशान हैं। उन्होंने जानकारी दी है कि उस वर्षा प्रभावित क्षेत्र में एक भी एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची है।
बिहार के 14 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट
बिहार के 14 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। पटना और दरभंगा सहित सीमांचल के सभी जिलों में कल तक स्कूल बंद रहेंगे। पटना में 10 हजार से ज्याद लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। जबकि पटना में भारी बरसात के बीच 9 लोगों की मौत की खबर है। बिहार के 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
दशहरा महोत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द
वहीं भारी बरसात के बाद राजधानी में हुए जलजमाव को देखते हुए दशहरा महोत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। ऐसा अत्यधिक बारिश से हुए जल जमाव से उत्पन्न स्थिति को लेकर निर्णय लिया गया है। पटना कमिश्नर के सचिव -सह क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार सुशील कुमार ने बताया कि अत्यधिक बारिश से हुए जल जमाव से आपदा कि स्थिति उत्पन्न होने हो जाने के कारण दशहरा महोत्सव 2019 के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed