फुुलवारी में उप सरपंच की पिटाई
फुलवारी शरीफ: फुलवारी शरीफ प्रखंड के रामपुर फरीदपुर पंचायत के उप सरपंच संतोष कुमार की पिटाई करने का ममला सामने आया है |पीड़ित उप सरपंच रामपुर फरीदपुर पंचायत के मुखिया नीरज कुमार का मौसेरा भाई है | संतोष ने बताया की पंचायात के सिद्धनाथ राय और उसके पुत्र अनिल ने अपने समर्थको के साथ उसकी पिटाई कर दिया | मुखिया नीरज कुमार ने बताया की पंचायत में पीसीसी ढलाई कार्य हो रहा है उसी का विरोध करते हुए सिद्धनाथ राय ने खरंजा उखाड़ दिया था | सिद्धनाथ राय का कहना है की ढलाई से पहले नाला का निर्माण हो | पीसीसी निर्माण में अवरोध पैदा होने की जानकारी मिलने पर प्रशासन ने मामले को पंचायती कर सलटा दिया था लेकिन उप सरपंच की पिटाई के बाद पंचायत में एक बार फिर से तनाव का माहौल बन गया है | इस पुरे मामले में जानीपुर थानेदार मोहन प्रसाद सिंह ने बताया की संतोष कुमार की पिटाई उसरी गाँव के पास हुई है |