February 23, 2025

PATNA : शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करते हुए सरपंच पति का विडियो वायरल, तहकीकात में जुटी पुलिस

पटना। राजधानी पटना में एक सरपंच पति विमल राय को पुलिस खोज रही है। बता दे की नकदा दियारा के सरपंच पति पर शादी समारोह में चंद सेकंड के भीतर कई राउंड फायरिंग करने का आरोप है। वही अब आरोपी विमल राय और दीघा थाना के थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे का एक वीडियो सामने आया है। वही इस वीडियो में साफतौर से दिख रहा है कि गंगा नदी में दीघा SHO खुद रिवर बोट को ड्राइव कर रहे हैं। उनकी ड्राइविंग सीट के बगल में शादी समारोह में फायरिंग कर दबंगई दिखाने वाला सरपंच पति बैठा हुआ नजर आ रहा है। वही इस मामले पर SHO राजकुमार पांडे ने कहा कि वह वीडियो काफी पुराना है। दरअसल, 6 महीने पहले नकटा दियारा इलाके में शराब की बिक्री की मिली गुप्त सूचना की कार्रवाई करने गई पुलिस का कुछ स्थानीय लोगों ने सहयोग किया था। वही इस दौरान पुलिस को नकटा दियारा इलाके से भारी मात्रा में शराब की खेप भी बरामद हुई थी। छापेमारी करके लौटने के दौरान राजकुमार पांडे के बगल में बैठे स्थानीय सहयोगी ने उनकी वीडियो बना ली थी। वही इस मामले पर पूर्व में भी पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की थी, जिसका स्पष्टीकरण उन्होंने पूर्व में ही दे दिया था। वहीं दीघा थानाध्यक्ष राज कुमार पांडे बताते हैं कि नकटा दियारा इलाके के सरपंच पति विमल राय पूर्व से ही एक हत्या का मामला दर्द है। हाल के दिनों में शादी समारोह के दौरान डांस प्रोग्राम स्टेज पर विमल राय की ओर से बेवजह चलाए गए कई राउंड गोली मामले में विमल राय के कई ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। हालांकि, शातिर विमल राय अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।

You may have missed