February 6, 2025

अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद, बाप-बेटे पर मामला दर्ज

बाढ़। हाथीदह थाना के महेन्द्रपुर में कार्रवाई हुई है। इस दौरान अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है। एएसपी लिपि सिंह को शराब की खेप लाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के उपरांत एएसपी ने हाथीदह थानाध्यक्ष रविरंजन सिंह को कार्रवाई का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष ने अविलंब कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। छापामारी के दौरान 120 लीटर अंग्रेजी शराब विभिन्न ब्रांडों की बरामद की गई।

बरामद शराब में रॉयल स्टैग 180 मिली 222 पीस, इम्पेरियल ब्लू 750 एमएल 36 पीस, ब्लेंडर्स प्राइड 375 एमएल 126 पीस, ब्लेंडर्स प्राइड 180 एमएल 48 पीस शामिल है। इस मामले में दो लोगों महेन्द्रपुर निवासी आनंदी सिंह और उनके बेटे भोला सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दोनों फरार हो गए हैं और दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

You may have missed