December 23, 2024

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के मेडलों का खुला खाता, संकेत सार्गर ने भारोत्तोलन में जीता सिल्वर मेडल

नई दिल्ली। संकेत सार्गर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शनिवार को सिल्वर मेडल के साथ भारत का खाता खोला। वो एक किलो के अंतर से गोल्ड जीतने से चूक गए। सार्गर ने कुल 248 किलो वजन उठाया, जबकि गोल्ड पर कब्जा जमाने वाले मलेशिया के बिन कसडन ने 249 किलो का भार उठाया। भारतीय खिलाड़ी ने स्नैच में 113 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 135 किलो भार उठाया। क्लीन एंड जर्क की आखिरी दो कोशिशों में वो फ्लॉप रहे। इसके पीछे वजह उनकी चोट रही। स्नैच में सार्गर ने पहली कोशिश में 107 किग्रा और दूसरी कोशिश में 111 किग्रा उठाया था। तीसरी कोशिश में उन्होंने अपने प्रदर्शन में सुधार करते 113 किग्रा भार उठाया। वहीं क्लीन एंड जर्क में पहली कोशिश में सार्गर ने 135 का भार उठाया, मगर दूसरी और तीसरी कोशिश में 139 किलो का भार उठाने में चूक गए। जबकि मलेशिया के खिलाड़ी ने आखिरी कोशिश में 142 किलो का भार उठा लिया। मलेशिया के बिन ने स्नैच में 107 किलो का भार उठाया था। सार्गर खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 के चैंपियन रह चुके हैं। यही नहीं उनके नाम नेशनल रिकॉर्ड भी है। क्लीन एंड जर्क में दूसरे प्रयास में सार्गर अपना हाथ चोटिल कर बैठे। हालांकि उन्होंने दर्द में भी तीसरे प्रयास में 139 किग्रा भार उठाने की कोशिश की, मगर वो असफल रहे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed