दिल्ली एग्जिट पोल पर संजय सिंह का हमला, कहा- ये सब मसाज कंपनियां, नतीजा सबको पता है
नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी के पक्ष में बिल्कुल नहीं दिख रहे। कुल 11 अलग-अलग एग्जिट पोल में से 9 में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है तो वहीं दो ही ऐसे हैं जहां आप के लिए राहत है। हालांकि आम आदमी पार्टी ने विश्वास जताते हुए कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे और असल नतीजे इससे उलट होंगे और हम चौथी बार सरकार बनाएंगे। इस बीच आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह एग्जिट पोल करने वाली कंपनियों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इन कंपनियों को स्पा और मसाज करने वाली कंपनी बता डाला। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कंपनियां एग्जिट पोल करेंगी तो नतीजे क्या होंगे, आपको पता ही है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में एग्जिट पोल करने वाली कंपनियों पर हमला करते हुए कहा कि अगर मसाज देने वाली और स्पा चलाने वाली कंपनियां एग्जिट पोल करेंगी तो आपको पता है कि एग्जिट पोल का क्या हाल होगा। इस बार जनता ने हमारे शिक्षा-स्वास्थ्य,बिजली और पानी के मुद्दे को स्वीकार किया है और मैं बस इतना ही कहूंगा कि सभी लोग 8 फरवरी तक इंतजार करें। इससे पहले आप प्रवक्ता रीना गुप्ता ने पार्टी का पक्ष रखते हुए एग्जिट पोल के नतीजों को नकार दिया था। उन्होंने कहा कि आप ऐतिहासिक रूप से किसी भी एग्जिट पोल को देखें, आम आदमी पार्टी को हमेशा कम सीटें दी जाती हैं, चाहे वह 2013 हो, 2015 हो या 2020 हो। लेकिन जो कुछ भी दिखाया जाता है,आप को वास्तव में बहुत अधिक सीटें मिलती हैं। आम आदमी पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी और अरविंद केजरीवाल चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे।