February 23, 2025

जीतन राम मांझी से मिले भाजपा अध्यक्ष संजय जयसवाल, संतोष मांझी ने दी सीएम प्रमोद सावंत को बधाई

पटना। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री व हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के आवास पर शाम लगभग 6 बजे मुलाकात की। दोनों नेताओं की मुलाकात लगभग आधे घंटे तक चली। राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने बताया कि संजय जयसवाल और जीतन राम मांझी की यह मुलाकात राज्य की विकास एवं अन्य मुद्दों को लेकर हुई।
गोवा के मुख्यमंत्री को संतोष मांझी ने दी बधाई
इधर, हम के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव व बिहार सरकार में मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने फोन कर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को चुनावों में जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। संतोष सुमन ने सीएम प्रमोद सावंत से बातचीत करते हुए कहा कि गोवा का अपना प्राचीन इतिहास रहा है, निश्चित तौर पर प्रमोद सावंत मुख्यमंत्री के रूप में गोवा के विकास और पर्यटक के क्षेत्र में और बेहतर विकास करेगें। कहा कि हमने उन्हें गोवा के मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हुए उनके बेहतर मुख्यमंत्री कार्यकाल एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।

You may have missed