बिहार : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कही ये बात

पटना । तेजस्वी यादव के पटना पहुंचते ही राजनीति हलचल तेज हो गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष का बिहार में स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि बिहार में पर्यटन के लिए जिस तरह बाहरी राज्यों और देशों से लोग आते हैं, वैसे ही यहां के नेता प्रतिपक्ष भी कुछ दिनों के लिए पर्यटक की तरह ठहरने आए हैं। बिहार में बाहर के व्यक्ति का हमेशा स्वागत होता आया है, इसलिए कुछ दिनों के दौरे पर पहुंचे तेजस्वी यादव का भी स्वागत है।
तेजस्वी का मुख्यमंत्री को अपने विधायकों और मंत्रियों के हाथ-पैर बांधने वाले बयान का जवाब देते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि ये अच्छी बात है कि नेता प्रतिपक्ष मुख्यमंत्री की बात का अच्छी तरह से पालन कर रहे हैं।
सीएम ने अपने मंत्रियों को बस 15 दिनों के लिए आइसोलेट रहने का निर्देश दिया था लेकिन तेजस्वी उनकी बात से सहमती जताते हुए पूरे तीन महीने तक बिहार से बाहर रहे।