जगदानंद बाबू के विरुद्ध स्तरहीन बयानबाजी करने के पहले संजय जायसवाल अपने गिरेबान में झांके : युवा राजद
पटना। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जी के विरुद्ध भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल द्वारा दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि जगदानंद बाबू जैसे वरिष्ठ समाजवादी नेता के विरुद्ध बेशर्मी के तरह स्तरहीन बयानबाजी करने के पहले संजय जायसवाल को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। अरुण कुमार यादव ने कहा कि संजय जायसवाल को वो दिन याद रखना चाहिए जब राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव जी के नीति सिद्धान्तों में आस्था रखते हुए जगदानन्द बाबू के मार्गदर्शन में राजद से अपनी राजनीति यात्रा शुरू किए थे। उस समय जगदानंद बाबू का चरण वंदन और गुणगान करने से थकते नहीं थे। वही उन्होंने ने कहा कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जी ने सच्च ही कहा पाकिस्तान एजेंटों के रूप में जो भी लोग पकड़े गए, वे सभी त्ैै के लोग और हिन्दू थे। भाजपा नेताओं को सच्ची बात सुनने की आदत नहीं है इसलिए सच्ची बातों को सुनकर तिलमिला उठते हैं। भाजपा का चाल,चरित्र और चेहरा जनता के सामने में उजागर हो गया है। भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में जनता सबक सिखाएगा।