भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पटना एम्स में भर्ती, इस बीमारी से हैं पीड़ित, अस्पताल में सात दिन तक होगा इलाज

पटना । बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं। इसको लेकर वे पटना के एम्स में भर्ती हुए हैं। ये जानकारी उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिये दी।

उन्होंने कहा कि वे स्टीवन जॉनसन सिंड्रोम से पीड़ित हैं, जो एक गंभीर बीमारी है। इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों से सात दिनों तक नहीं मिलने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कोलकाता जाने के दौरान उन्हें बुखार हो गया था। इसके बाद उनका बुखार नहीं उतरा।

पटना एम्स में उन्होंने जांच करवाई, तो इस बीमारी का पता चला। उन्होंने कहा कि ये बीमार काफी कम लोगों में दिखा है। यह बीमारी दवाइयों के रिएक्शन से होती है, जिसमें तेज बुखार आता है। फिलहाल वे अभी पटना एम्स में हैं, यहां सात दिनों तक उनका इलाज होगा।

इसके बाद सामान्य होने के बाद अपने समर्थकों से मिलेंगे, इसकी जानकारी उन्होंने स्वयं दी। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि आप यहां आएंगे भी, तो कोई मदद नहीं कर पाएंगे। सामान्य होने के बाद ही कार्यकर्ताओं से मुलाकात हो सकेगी।

You may have missed