PATNA : पंचायत सचिव एवं स्वच्छता पर्यवेक्षकों मिला प्रशिक्षण
पटना। फुलवारीशरीफ के प्रखण्ड सभागार में आगा खान फाउंडेशन एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत पंचायत सचिव एवं स्वच्छता पर्यवेक्षकों मिला प्रशिक्षण ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि हम सबको स्वच्छता के प्रति सजग रहना होगा वही पंचायतों मे सुचारू रूप से हर घर से कचरे का उठाव करे साथ ही सूखा और गीला कचरा अलग अलग कर दे ताकि सफ़ाई कर्मी को छांटने मे दिक्कत न हो। वही इधर उधर कुड़ा कचरा न फेंके इससे बीमारी को बढावा मिलता है। कचरा सफ़ाई कर्मी को ही दे ताकि सेंटर पर गीले कचरे का प्रोसेस कर खाद निर्माण हो और प्लास्टिक को प्लास्टिक अपशिष्ट केंद्र पर आगे की प्रोसेस के लिए भेज दिया जाएगा। वही सहायक कार्यक्रम अधिकारी मेराज ने अपशिष्ट के प्रकार,सेगरिगेशन, होम कमपोस्टिंग एवं नाडेप मॉडल कमपोस्टिंग आदि बनाने के तरीकों से पंचायत सचिव एवं स्वच्छता पर्यवेक्षकों अवगत कराये। वही पंचायतों को स्वच्छ और सुंदर कैसे बनाया जाए उसको लेकर कई अहम बिंदुओं पर जानकरी दिया गया। इसके साथ ही पंचायतों मे विभिन्न प्रकार की गतिविधि कर लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लेने के कयी टूल्स से अवगत कराया गया। इस अवसर पर प्रखण्ड सामन्यक अजय कुमार, राजीव रंजन, उत्कर्ष कुमार सुमेत अन्य लोग मौजूद रहे।