November 25, 2024

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने की संन्यास की घोषणा, दुबई टेनिस चैंपियनशिप होगा आखिरी टूर्नामेंट

नई दिल्ली। शोएब मिलक से तलाक की खबरों के बीच भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने बड़ा ऐलान किया है। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। सानिया ने बताया कि वह अगले महीने दुबई टेनिस चैंपियनशिप में आखिरी बार खेलेंगी। सानिया ने संन्यास का यह फैसला चोट को लेकर किया है। ऐसे में दुबई टेनिस चैंपियनशिप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। सानिया मिर्जा ने कहा की मैंने पिछले साल ही रिटायरमेंट प्लान कर लिया था। लेकिन राइट एल्बो इंजरी की वजह से यूएस ओपन और बाकी टूर्नामेंट्स से नाम वापस लेना पड़ गया। मैं अपनी शर्तों पर जीने वाली इंसान हूं। इसी वजह से मैं चोट के कारण बाहर नहीं होना चाहती थी और अब ट्रेनिंग कर रही हूं। मैंने अब दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के बाद रिटायरमेंट का प्लान बनाया है। 36 साल की सानिया मिर्जा अपने करियर के दौरान कई बड़े टूर्नामेंट्स जीत चुकी हैं इसके साथ-साथ उन्हें कई बार अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया। सानिया ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2016, विम्बलडन 2015, यूएस ओपन 2015 और इसके साथ कई अहम मौकों पर जीत दर्ज की। वे फ्रेंच ओपन का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। सानिया को साल 2004 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके बाद 2006 में पद्म श्री पुरस्कार मिला। वे राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड और पद्म भूषण अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुकी हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed