भारतीय मजदूर संघ ने किया विशाल प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन, की ये मांग
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/09/patna-9-1024x674.jpg)
पटना । भारतीय मजदूर संघ ने गुरुवार को देश में बेतहाशा मूल्य वृद्धि और महंगाई पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार के खिलाफ एक विशाल प्रदर्शन किया। विरोध-प्रदर्शन करते हुए एक बजे दोपहर जीपीओ गोलंबर से जिलाधिकारी पटना कार्यालय छज्जूबाग गई और पटना जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
विरोध प्रदर्शन में भारतीय मजदूर संघ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बैनर और पोस्टर लेकर नारेबाजी कर डाक बंगला चौराहा होते हुए पटना जिलाधिकारी कार्यालय गए। वहां पटना के डीएम को ज्ञापन सौंपा गया। संघ ने मूल्य वृद्धि व बढ़ती महंगाई को लेकर राज्य व केंद्र सरकार से कई मांग की है।
संघ के मांगों पर डालें एक नजर
पेट्रोलियम पदार्थ को जीएसटी के दायरे में लाया जाए व प्रतिदिन मूल्य निर्धारण को खत्म किया जाए।
प्रत्येक वस्तु की लागत मूल्य व एमआरपी दोनों प्रत्येक वस्तु पर अंकित हो ताकि उपभोक्ता को यह पता चल सके कि उत्पादन कर्ता उक्त वस्तु पर कितना लाभ ले रहा है। इसको लेकर कानून बनाने की मांग
किसानों को परिश्रमिक भुगतान की ओर से खाद्य पदार्थों के उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए कदम उठाया जाए।
खाद्य पदार्थों के मूल्यों पर नियंत्रण के लिए एक लंबी अवधि के लिए कार्य योजना बनाई जाय।
सार्वजनिक क्षेत्रों व निजी क्षेत्रों दोनों के श्रमिकों अथवा कर्मचारियों के वेतन बढ़ाकर महंगाई की क्षति पूर्ति के लिए कदम उठाई जाए।
आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3(।) में की गई उपभोक्ता छूट को तुरंत वापस लिया जाय।