बसंतोत्सव पर संगीतांजलि महाविद्यालय के छात्रों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

बिहटा। एसएस कॉलोनी, राघोपुर स्थित संगीतांजलि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बसंतोत्सव के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संगीत, वादन और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी गई।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष श्रीमती दीपिका सिंह और बिहटा थानाध्यक्ष राज कुमार पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर किया। आयोजक एवं महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मिलन झा तथा अविनाश पाठक ने अतिथियों और कलाकारों का स्वागत किया. इस अवसर पर स्वाति, राधिका, अविनाश पाठक, प्रतुष, अंशुमान, शुभा, कन्हैया, निकंदन, विराट, आलोक पीयूष, रिया, मुस्कान, वासु, नंदनी, इशिका, अमृतांत, प्रकृति, मीनाक्षी, सलोनी, वैष्णवी, लक्की पांडे, पलक पांडेय, आनंद, राज मिश्रा समेत कई छात्रों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान बसंतोत्सव की महत्ता पर प्रकाश डाला गया और भारतीय संगीत व नृत्य की परंपरा को आगे बढ़ाने की बात कही गई।आयोजन में स्थानीय नागरिकों सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।

You may have missed