January 15, 2025

संदिग्ध निकला पटना में गैंग रेप का वारदात,पीड़ित लड़की के बयान विरोधाभासी,बॉयफ्रेंड को बचाने के लिए झूठी कहानी की तैयार।

पटना। पटना के नौबतपुर में नाबालिग लड़की के साथ घटित गैंगरेप का मामला संदिग्ध है। पुलिस जांच में गैंगरेप से संबंधित बातें झूठी निकल रही है।पुलिस ने इस मामले में पीड़ित लड़की के बॉयफ्रेंड से पूछताछ की।जिसमें यह बात निकलकर सामने आई कि उक्त लड़की के साथ उसके बॉयफ्रेंड ने ही जबरन संबंध बनाया था।जिस दौरान लड़की को रक्त स्राव होने लगा।जिससे डरकर छात्रा एवं उसके बॉयफ्रेंड ने नकली गैंगरेप की कहानी रची।ज्ञातव्य हो कि कल ही छात्रा ने अपने बयान में सुबोध पर गलत काम नही करने की बात भी बता रही है।तभी यह सवाल यह उठा की जब सुबोध ने छात्रा के साथ दुष्कर्म नही किया तो किसने किया।वहीँ छात्रा के बयाँन को कल से ही पुलिस प्रेम प्रसंग से जोड़कर मान रही थी,की छात्रा का सुबोध के साथ प्रेम सम्बन्ध था और इसीलिए वह उसका बचाव कर रही है।पीड़ित छात्रा का विरोधाभासी ब्यान भी सामने आया था। जिसमे छात्रा ने यह बताया की सुबोध के साथ उसे मनचले बदमाश उठा ले गये और दुष्कर्म के बाद उसे सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गये।पूरा मामला पेचीदा लग रहा था। पुलिस का अनुसंधान जारी है फिलहाल पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि उक्त छात्रा ने अपने प्रेमी के बचाव में अपने परिजनों के डर से झूठी गैंगरेप की कहानी गढ़ी। पुलिस ने जब उसके बॉयफ्रेंड से पूछताछ किया।तब जाकर पता चला के इस मामले में वे दोनों मिलकर पुलिस को बरगलाने का प्रयास कर रहा है।वैसे पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि मामले की तह तक जाने तक जारी रहेगी ।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed