औरंगाबाद में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करने पहुंची पुलिस पर बालू माफिया ने की फायरिंग
औरंगाबाद । जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करने पुलिस पहुंची थी। इस पर बालू माफिया ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान बालू माफिया ने तीन राउंड गोलियां चलाई जिसमें प्रभारी थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए।
इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर की। वही 25 अज्ञात के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बालू माफिया को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, इस दौरान तीन ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया। औरंगाबाद एसपी ने इसकी पुष्टि की है।