छपरा में बालू लदे ट्रक ने अधेड़ को कुचला, घटनास्थल पर हुई मौत, चालक फरार
छपरा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथविलया फोरलेन चौक के समीप सोमवार की सुबह बालू लदे ट्रक ने अधेड़ को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अधेड़ मेथवलिया गांव के 50 साल का शत्रुघ्न सिंह है। इसके बाद चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया। इधर, गुस्साए लोगों ने मेथवलिया चौक के समीप फोरलेन पर शव रखकर जाम कर दिया।
मेथवलिया गांव के शत्रुघ्न सिंह सुबह में डीलर के यहां से सरकारी अनाज लेकर साइकिल से आ रहे थे। इसी दौरान मेथवलिया चौके के पास गड़खा की ओर से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दी।
इसके बाद ट्रक 100 मीटर तक शव को घसीटते रहा। इसके बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। इससे लोग आक्रोशित हो गए। बालू लदे ट्रक व हाइवा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सड़क जाम कर हंगामा किया।
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष दयानंद सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे व आक्रोशित लोगों को समझा कर रोड जाम हटवाने की कोशिश की। लेकिन लोग मौके पर पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों को बुलाने व मृतक के आश्रित के लिए आपदा राहत राशि की मांग की।
मौके पर पहुंचे सीओ सत्येंद्र कुमार सिंह एवं पुलिस निरीक्षक दयानंद सिंह ने स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ सिंह के साथ मिलकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया।
सीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की सरकारी सहायता तत्काल मुहैया कराया। आपदा राहत राशि सहित अन्य लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद लगभग 11:00 बजे रोड जाम हटाया गया।
थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवा दिया। मृतक का बेटा पुणे में रहता है। उसे इसकी जानकारी मिली तो वह छपरा के लिए रवाना हो गया है।
सुबह नौ से 11 बजे तक दो घंटे तक मेथवलिया चौक जाम करने से एक साथ छपरा-मशरक मुख्यमार्ग एसएच 90 व फोरलेन पर आवागमन बाधित हो गया। इससे वाहनों की कतार लंबी होती चली गई।
इस दौरान गड़खा एवं नगरा की ओर से आने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। वहीं शहर से बाहर जाने वाले वैकल्पिक रास्ते की तलाश करते देखे गए। सबसे अधिक परेशानी रोड जाम में फंसे चार पहिया वाहन में सवार लोगों को हुई।