November 8, 2024

आरा में बालू कारोबारी पर अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, लगी पांच गोली, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत

आरा। टाउन थाना क्षेत्र के मोती टोला मोड़ पर रविवार की सुबह हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने बालू कारोबारी को गोलियों से भून डाला। इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक को काफी करीब से पांच गोली मारी गई है।

कारोबारी को एक गोली कनपटी में, दूसरी सीने में, तीसरी सीने से नीचे और ढोरी से ऊपर और बाएं हाथ में दो गोली मारी गई है। रविवार की सुबह इस वारदात के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। कारोबारी अहिर पुरवा मोहल्ला के स्व.यमुना राय का 36 साल का बेटा राजू यादव है। वह पेशे से बालू कारोबारी और ठेकेदारी का काम करता था।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना इंचार्ज शंभू कुमार भगत अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की छानबीन में जुट गए।

राजू के चाचा सुशील कुमार ने बताया कि वह हर दिन की तरह आज सुबह भी टहलने के लिए निकला था। इसके बाद वह अपने सपना सिनेमा मोड़ के समीप अपने ठेकेदारी साइड पर देखने जा रहा था उसी दौरान बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने ताबडतोड पांच गोलियां मार दी। बाइक पर तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। उसके बाद हथियार लहराते भाग निकले।

लोगों ने वारदात की सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी क्लिनिक ला रहे थे तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन उसे अस्पताल ले आए, जहां डॉक्टर ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को वापस सदर अस्पताल ले गए। जबकि दूसरी ओर चाचा सुशील कुमार किसी भी विवाद या दुश्मनी होने की बातों से साफ इंकार कर रहे हैं। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।

 

 

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed