फुलवारीशरीफ में सनातनियों ने निकाली शोभायात्रा, बोले- 22 जनवरी को बनाएंगे यादगार
पटना। 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को हर कोई यादगार बनाना चाह रहा है। फुलवारीशरीफ के बजरंगबली कॉलोनी में शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भी इसी दिन 22 जनवरी को होगा। जिसको लेकर शनिवार को अनीसाबाद के मानिक चंद्र तालाब से शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा नगर परिक्रमा के बाद बजरंगबली कॉलोनी स्थित शिव मंदिर प्रांगण पहुंचा। स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन दिनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसका समापन प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साथ सोमवार को होगा। प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आयोजक समिति के सदस्यों ने बताया कि शनिवार को शोभायात्रा निकाली गई। अयोध्या में भगवान श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है और इस दिवस को पटनावासी यादगार बनाना चाहते हैं। इसी सोच के साथ 22 जनवरी को शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा गया है।