December 22, 2024

बॉस ओटीटी 3 का फाइनल जीतकर विनर बनी सना मकबूल, रनर-अप बने रैपर नैजी

मुंबई। बिग बॉस ओटीटी 3′ के फिनाले में सना मकबूल ने शो की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया है। फिनाले में टॉप-5 फाइनलिस्ट रणवीर शौरी, नैजी, साई केतन राव, सना मकबूल और कृतिका मलिक थे। इन सभी के बीच बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी के लिए जंग थी। रैपर नैजी बिग बॉस के तीसरे सीजन में रनर-अप रहे। रैपर नैजी को हराते हुए सना मकबूल ने सीजन 3 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। सना मकबूल को ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपए की मोटी रकम भी मिली है। सना मकबूल को चमचमाती ट्रॉफी तो मिली ही है वहीं इसके साथ उन्हें 25 लाख रुपये की प्राइज मनी भी दी गई है। बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बनने के बाद वो काफी ज्यादा खुश नजर आईं। अब फैंस सोशल मीडिया पर इनको बधाई देने में लगे हैं। सना मकबूल 2009 में में हिस्सा लिया था। 2010 में उन्होंने शो ईशान: सपनों को आवाज दे में काम किया। वो ‘कितनी मोहब्बत 2’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘अर्जुन’, ‘आदत से मजबूर’, ‘विश’ जैसे शोज कर चुकी हैं। 2021 में खतरों के खिलाड़ी 11 में भी सना नजर आई थीं। 2023 में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उन्हें हेपेटाइटिस हो गया है। इसके बाद उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट निकल गए।
अनिल कपूर ने होस्ट किया बिग बॉस ओटीटी 3
बिग बॉस ओटीटी 3 को बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर ने होस्ट किया था। अनिल कपूर को इसके एक एपिसोड के लिए करीब 2 करोड़ रुपये फीस मिली थी। गौरतलब है कि बिग बॉस ओटीटी 2 को सलमान खान ने होस्ट किया था। वहीं बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन के होस्ट करण जौहर थे।
पांचों फाइनलिस्ट की फैमिली से मिले थे अनिल कपूर
बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले में पांचों ही फाइनलिस्ट की की फैमिली शामिल हुई थी। इस दौरान अनिल कपूर ने पांचों के परिवार वालों से मुलाकात की। इसके साथ ही बिग बॉस ओटीटी 3 के अन्य कंटेस्टेंट्स ने भी बिग बॉस ओटीटी के अंतिम पड़ाव में शिरकत की थी। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन की शुरुआत जियो सिनेमा पर 21 जून से हुई थी। इस सीजन में कुल 16 कंटेस्टेंट थे। इनमें नैजी, सना मकबूल, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक और साई केतन राव के अलावा सना सुल्तान, दीपक चौरसिया, शिवानी कुमारी, अरमान मलिक, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया, पायल मलिक, चंद्रिका दीक्षित, नीरज गोयत, मुनीषा खाटवानी और पौलोमी दास का नाम शामिल रहा। वहीं अदनान शेख ने बाद में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed