November 22, 2024

पगड़ी खोलने के बाद पहली बार बीजेपी कार्यालय पहुंचे सम्राट चौधरी, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

पटना। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी अयोध्या में पगड़ी खोलने के बाद पहली बार गुरुवार को बीजेपी कार्यालय पहुंचे। इस मौके पर बीजेपी महिला मोर्चा ने उनका भव्य स्वागत किया। पगड़ी खोलने और मुंडन के बाद सम्राट चौधरी का यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था। सम्राट चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि आदरणीय नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार और अच्छे से चलेगी। अगले डेढ़ साल तक बिहार के विकास की गाथा को अंजाम तक पहुंचाने का काम नीतीश कुमार के नेतृत्व में होगा। उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित हो रहा है और भारत श्रेष्ठ बनने की राह पर है, जिसमें बिहार का भी महत्वपूर्ण योगदान होगा। बिहार में लगातार पुल गिरने के मामले पर सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी घटनाओं की समीक्षा की है और सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जहां मेंटेनेंस पॉलिसी नहीं है, उसे मेंटेनेंस पॉलिसी के अंतर्गत लाने का निर्देश दिया गया है। जो पदाधिकारी इन घटनाओं में संलिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। पगड़ी उतारने के मुद्दे पर सम्राट चौधरी ने कहा कि हारने वाली पार्टियां हमेशा ऐसी बातें करती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि 28 जनवरी को ही उन्होंने घोषणा कर दी थी कि प्रभु श्री राम के चरणों में अपनी पगड़ी समर्पित करेंगे। यह घोषणा उन्होंने चुनाव से पहले ही की थी। सम्राट चौधरी के इस स्वागत समारोह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं में नया जोश और उत्साह भर दिया है। पार्टी के सदस्यों ने उनके नेतृत्व की सराहना की और उनके साथ मिलकर आगामी चुनौतियों का सामना करने का संकल्प लिया। इस भव्य स्वागत ने पार्टी में एकजुटता और दृढ़ता का संदेश दिया है। बता दे कि कभी नीतीश कुमार को कुर्सी से उतरने की कसम खाकर पगड़ी बांधने वाले सम्राट चौधरी को आखिरकार लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार के बाद बुधवार को अयोध्या जाकर अपनी पगड़ी को उतारना पड़ा। इस मामले को लेकर विपक्षी दलों ने भी उन पर खूब हमला किया अब यह देखना होगा कि सम्राट चौधरी जो लगातार नीतीश के नेतृत्व में काम करने की बात कर रहे हैं उनका पगड़ी उतारना बिहार के लोगों के बीच कैसा संदेश देता है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed