संपतचक में स्कूली छात्र छात्रों ने निकाली स्वक्षता जागरूकता रैली
फुलवारी शरीफ | शुक्रवार को स्वछता अभियान के तहत सम्पतचक प्रखण्ड में लोगो को स्वछता के प्रति जागरूक करने के लिए कन्या उच्च विद्यालय सम्पतचक,मध्य विद्यालय सम्पतचक, कस्तूरबा विद्यालय सम्पतचक के छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई | जिसमें संपतचक प्रखंड उप प्रमुख रंजीत कुमार , जिला स्तर के पदाधिकारी स्नेहिल कुमार , प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उषा कुमारी, प्रखण्ड समन्वयक अल्का शर्मा, सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण,सभी स्वच्छाग्रही,उपस्थित शामिल होकर सडको से होकर गलियों में भी गये और लोगों के दरवाजे दरवाजे जाकर साफ़ सफाई के प्रति सजग रहने की अपील की |
इस दौरान घर-घर जाकर लोंगो को खुले में शौच नही करने,शौचालय का निर्माण कराने, और अपने आस पास का वातावरण को स्वच्छ रखने के फायदे बताते हुए जागरूक किया गया |