बिग ब्रेकिंग-समस्तीपुर में मोबाइल व्यवसायी को मारी गोली, हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती
समस्तीपुर। बिथान थाना क्षेत्र के बिथान-ठठेरवा मुख्य पथ स्थित पीएसपी प्लस टू उच्च विद्यालय के समीप बाइक सवार अपराधियों ने शनिवार को एक मोबाइल व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी कर दिया। उसकी पहचान टेंगराहा निवासी लालो दास के पुत्र 32 वर्षीय प्रदीप कुमार उर्फ छेदी के रूप में हुई है। लोगों ने उपचार के लिए उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार की बिथान बाजार में मोबाइल की दुकान है। शनिवार की शाम लगभग चार बजे वे बिथान-ठठेरवा मुख्य मार्ग से अपनी दुकान पर आ रहे थे। इसी क्रम में बिथान थाना से महज 800 गज की दूरी पर एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उसे जबरन रोककर गोली मारकर जख्मी कर दिया। उसे दो गोली लगी है। एक गोली पीठ में लगते हुए निकल गई।
जबकि दूसरी गोली पेट में लगी है। ग्रामीणों के अनुसार अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटनास्थल से दो खोखा बरामद हुआ है। पुलिस छापेमारी कर रही है। बता दें कि दो दिन पूर्व ही थाना क्षेत्र के बेलाही में बाइक सवार अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।