समस्तीपुर में महिला जिला पार्षद पर जानलेवा हमला , बेखौफ अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

समस्तीपुर।(संजय ज्योति) बेखौफ अपराधियों ने जिला पार्षद मंजू देवी को गोली मार जख्मी कर दिया। उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थित गंभीर बनी है।

जानकारी के अनुसार जिला पार्षद मुसरीघरारी बाजार से अपने रिश्तेदार के साथ शुक्रवार की रात  करीब नौ बजे बाइक से घर लौट रहीं थीं। वे गंगापुर में एनएच 28 पर डोभी पुल के पास जैसे ही पहुंची बाइक सवार अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिला पार्षद को तीन गोली लगी है।

बताया गया कि जिला पार्षद शुक्रवार रात मुसरीघरारी स्थित एक प्राइवेट अस्पताल से क्षेत्र के मरीज का हाल चाल जानने के बाद भतीजा के साथ बाइक से घर लौट रही थी। इसी बीच गंगापुर भट्टी चौक के पास सुनसान इलाके में घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें एक गोली पेट, दूसरी गोली बांह सहित अन्य जगह पर लगने की बात सामने आ रही है। घटना के कारणों का पता नहीं चला है।

घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी व अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं निजी अस्पताल में भी जाकर जानकारी हासिल की। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जख्मी महिला पार्षद मुफस्सिल थाना के बाघी गांव की रहने वाली हैं।

बाइक चला रहे देवेंद्र का कहना है कि मुसरीघरारी से लौटने के क्रम में भट्टीचौक के समीप एफसीआइ गोदाम के पास लाल रंग की अपाचे बाइक से पीछा कर रहे दो अपराधियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगते ही बाइक पर पीछे बैठी उनकी चाची बाइक से सड़क किनारे गिर गयीं।

एसपी विकास वर्मन के निर्देश पर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची। विभिन्न थानों की पुलिस अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी कर रही थी। डीएसपी प्रीतीश कुमार ने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएंगे।  इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन सहित अन्य जन प्रतिनिधि भी अस्पताल में पहुंचे। इधर, पुलिस की टीम घटनास्थल का जायजा लेकर बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी कर रही है।

You may have missed