December 23, 2024

PATNA : स्वतंत्रा की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मौलाना सज्जाद मेमोरियल अस्पताल में मेगा रक्तदान शिवर का अयोजन

पटना,फुलवारीशरीफ। इमारत शरिया द्वारा संचालित मौलाना सज्जाद मेमोरियल अस्पताल में ब्लड डोनेशन कैंप में कार्यवाहक नाजिम मौलाना शिब्ली अल कासिमी समेत 30 लोगो ने रक्तदान किये। इसमे मुख्य अतिथि विधायक गोपाल रविदास शामिल हुए। ब्लड डोनेशन कैम्प डॉ गोपाल समेत कई नामचीन चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर दर्जनों लोगों के स्वास्थ्य जांच भी की गई। इस दौरान हॉस्पिटल के चिकित्सा पदाधिकारी, कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजुद रहे। वही मौलाना सज्जाद मेमोरियल अस्पताल, फुलवारीशरीफ, पटना जन सेवा के क्षेत्र में अपना एक ऊँचा स्थान रखता है । इस अस्पताल में कालाजार निशुल्क स्वास्थ जाँच शिविर एवं कोरोना काल में जो जन सेवा किया है उनकी चारों ओर सराहना हुई है। अपनी इस परम्परा के अनुरुप आज 14 अगस्त को एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन इस अस्पताल में किया गया। इस शिविर का उदघाटन विधायक श्री गोपाल रविदास और सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. A . A . हई ने संयुक्त रूप से किया।

सबसे पहले इमारत शरिया के सचिव मौलाना शिबली कासमी, डंत चिकित्सक डॉ. सय्यद यासिर हबीब, मोहम्द अबु जफर ने रक्त दान किया। इस शिविर में अस्पताल के कर्मचारीगण, इमारत शरिया द्वारा संचालित विभिन्न संस्थाओं के छात्रों एवं इस क्षेत्र के वासियों ने बढ़ – चढ़ कर भाग लिया एवं चालीस से अधिक लोगों ने रक्तदान कर इस शिविर को सफल बनाया। इस शिविर को आयोजित करने में डॉ. एस. यासिर हबीब, एजाज़ अहमद,  एस. असगर अली एवं अस्पताल के सभी कर्मचारीयों ने बढ़ – चढ़ कर भाग लिया। अस्पताल के सचिव मौलाना सोहैल अहमद नदवी एवं कार्यकारी सचिव इमारत शरिया मौलाना शिबली कासमी ने शिविर में आए लोगों का स्वागत किया एवं इस तरहा के कल्याणकारी कार्यों को अस्पताल द्वारा भविष्य में भी संचालित करने का संकल्प व्यक्त किया। इमारते शरिया के अमीरे शरीयत, हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी इस अस्पताल को जनसेवा के लिए क्षेत्र मे विशिष्ट स्थान पाने के लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश देते रहते हैं एवं वह चाहते है कि यह अस्पताल आने वाले दिनों में बिहार के लिए मल्टीस्पेसलीटी अस्पताल के रुप में काम कारे। उनके आदेशानुसार यहां कर्मचारीगण निरन्तर प्रयास कर रहे है। रक्तदान के बाद अस्पताल द्वारा सभी रक्त प्रदान करने वालों को एक प्रमाण – पत्र दिया गया और उनके लिए जुस आदि का भी प्रबंध किया गया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed