December 22, 2024

चार्ज नहीं ले सके सहरसा के एसडीएम, डेंगू से गयी जान

बिहार में जानलेवा डेंगू ने अपने डंक से कई लोगों की जान ली है। खतरा इस कदर है कि अबतक सिर्फ पटना के पीएमसीएच में 720 मरीज मिल चुके है। डेंगू से अब तक दस लोगों की मौत हो चुकी है। एक और जान गयी है डेंगू से। बिहार के नालंदा जिला के हिलसा के एसडीएम सृष्टि राज सिन्हा की कल डेंगू से मौत हो गयी।
पटना के पारस अस्पताल में हुआ निधन
सृष्टि राज सिन्हा का कुछ दिन पहले ही हिलसा से सहरसा ट्रांसफर हुआ था लेकिन अभी तक उन्होंने चार्ज नही दिया था। सृष्टि राज सिन्हा का परिवार पटना के पटेल नगर में रहता है।उनके पारिवारिक मित्र डॉ आलोक के अनुसार बुधवार की रात 11.30 में पटना के पारस अस्पताल में उनका निधन हुआ। इससे पहले पटना के एक डॉक्टर और।एक अन्य महिला अधिकारी की मौत डेंगू से हो चुकी है। पटना और उसके आसपास के इलाकों में डेंगू का प्रकोप इतना ज्यादा है कि अब तक दस लोगो की मौत हो गई है।जबकि अब तक सिर्फ पीएमसीएच में 720 डेंगू के मरीज मिल चुके है।सिर्फ बुधवार को पीएमसीएच में 71 और एनएमसीएच में 21 डेंगू के मरीज मिले है जिनमे 63 मरीज पटना के है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed