शहीद संजय के शव ले जा रहे सेना के काफिले को देखने उमड़े लोग, परसा से पुनपुन तक बरसाये फूल

पटना/फुलवारी शरीफ। पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए मसौढ़ी के तारेगना डीह निवासी संजय कुमार सिंह का शव सेना के वाहन पर प्रशासन के चाक चौबंद सुरक्षा के बीच पैतृक घर पहुंचा, जहाँ शहीद के दीदार के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। वहीं पटना एयरपोर्ट से निकले शव वाहन के काफिले को लोगों ने सड़क किनारे खड़े होकर फूल बरसाए और शहीद संजय अमर रहे, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।

अनीसाबाद बेउर मोड़ सिपारा परसा बाजार के एतवारपुर, परसा, सुइथा होकर पुनपुन स्टैंड होते हुए मसौढ़ी की ओर बढ़ गया। पूरे रास्ते लोग घंटो खड़े होकर शहीद के शव का दीदार के लिए इन्तेजार करते रहे। पुनपुन स्टैंड पहुंचने पर सकरैचा मुखिया संतोष कुमार के नेतृत्व में युवाओं और महिला पुरुष ग्रामीणों स्कूली बच्चों ने शहीद संजय कुमार अमर रहें पाकिस्तान मुर्दाबाद , शहीदों के शहादत का बदला लेकर रहेंगे, इंडियन आर्मी जिंदाबाद आदि जोरदार नारेबाजी की गई। तिरंगा लिए लोगों ने शहीद का शव जिस वाहन पर रखा था, उसपर जगह जगह पुष्पों की वर्षा करते हुए श्रद्धांजलि दी।